नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट- दोनों पक्ष एक दूजे को पटखनी देने..

नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट- दोनों पक्ष एक दूजे को पटखनी देने..

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का काउंट डाउन शुरू हो गया है। विश्वास मत की अग्नि परीक्षा के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने हेतु विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं। उधर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को मात देने की कोशिशें के चलते खेला करने के प्रयासों में लगा हुआ है।

सोमवार को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले ही गठित की गई एनडीए सरकार के विश्वास मत की अग्नि परीक्षा होनी है।

नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा के भीतर विश्वास मत हासिल करने के लिए फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। इसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। ऐसे हालातो में दोनों ही पक्ष फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं, जहां पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी प्रताप का खेमा फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को फेल करने की कोशिशें में लगा हुआ है, वहीं एनडीए पक्ष तेजस्वी के किसी भी खेल को सफल करने के लिए अपनी पूरी ताकत रोकने में लगा है।

भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राजद के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पहुंचकर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया है।

उधर तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंच चुके हैं। राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी अपने किसी भी खेल में सफल नहीं होंगे।

उधर सम्राट चौधरी का कहना है कि वह खेला करने में लगे तेजस्वी यादव के लिए खिलौने लेकर आए हैं। उधर जनता दल यूनाइटेड के दो विधायक जिन्हें फ्लोर टैक्स से पहले गायब होना बताया जा रहा है, उनके थोड़ी देर में पटना पहुंचने की जानकारी मिल रही है।

epmty
epmty
Top