बंद दरवाजे के भीतर हुई वोटिंग में पहला टेस्ट शिंदे के नाम-उद्धव ठाकरे धड़ाम

बंद दरवाजे के भीतर हुई वोटिंग में पहला टेस्ट शिंदे के नाम-उद्धव ठाकरे धड़ाम

मुंबई। महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार का नेतृत्व कर रहे उद्धव ठाकरे का तख्तापलट करने के बाद मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के भीतर पहले शक्ति परीक्षण में भाजपा के राहुल नार्वेकर को विधानसभा का नया स्पीकर निर्वाचित कराने में सफलता हासिल कर ली है। दरवाजा बंद करके हुई वोटिंग में भाजपा को 164 से भी ज्यादा वोट मिले हैं। जब जबकि शिवसेना के राजन साल्वी 107 वोट ही हासिल कर सके हैं।

रविवार को विधानसभा के भीतर हुए पहले शक्ति परीक्षण में महाराष्ट्र के भीतर उद्धव सरकार को गिराने वाले सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के भीतर पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया है। भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा में नए स्पीकर नियुक्त किए गए हैं। बंद कमरे के भीतर हुई वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी को 164 से भी ज्यादा मत हासिल हुए हैं। जबकि शिवसेना के उम्मीदवार राजन साल्वी केवल 107 वोट ही हासिल कर सके। विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर ने विधायकों की गिनती शुरू कराई थी। विधानसभा में कुल 287 विधायक हैं और जीत हासिल करने के लिए एक पाले में 144 विधायकों की आवश्यकता थी।

विधानसभा में हुई वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने स्पीकर के चुनाव का बॉयकाट करते हुए किसी भी उम्मीदवार को अपना वोट नहीं दिया।

विधानसभा की कार्रवाई की सारी रिकॉर्डिंग की जा रही है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 9 कैमरे लगाए गए हैं।

epmty
epmty
Top