आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष एवं श्रीनगर से मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
फारूक अब्दुल्ला के पुत्र एवं पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पार्टी समारोह के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर और अन्य सदस्यों से अनुमति ली है कि वह अपने स्वास्थ्य के कारण इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उमर अब्दुल्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा, “अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें श्रीनगर संसदीय सीट के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को इस उम्मीद के साथ नामांकित करना है कि मतदाता उसे सफल होने में मदद करेंगे और वह दिल्ली में लोगों की आवाज बन सके।”
वार्ता
epmty
epmty