नेशनल कॉन्फ्रेंस की कमान छोड़कर अलग हुए फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस की कमान छोड़कर अलग हुए फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष पद को छोड़ने का फैसला कर लिया है। पार्टी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद के लिए अब अगले महीने इलेक्शन कराया जाएगा। इस बात की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है कि नेशनल कांफ्रेंस की कमान छोड़ने वाले फारुख अब्दुल्ला के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अब पार्टी की कमान संभाल सकते हैं।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फारुख अब्दुल्ला ने अपने पिता से विरासत में मिली नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी प्रवक्ता तनवीर सादिक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि पार्टी मुखिया की ओर से दल की कमान छोड़ने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए अगले महीने चुनाव कराया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि इस बाबत जल्दी ही विधिवत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और चुनाव के लिए जल्द ही नामांकन भी आमंत्रित किए जाएंगे। फिलहाल पार्टी में चुनाव होने तक मौजूदा अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ही दल के प्रेसिडेंट बने रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने नम आंखों के साथ पार्टी मुख्यालय में पद छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य पार्टी की कमान संभालने की अब इजाजत नहीं दे रहा है।

epmty
epmty
Top