तंगहाली से जूझ रहे किसान दीपावली पर खुशियों के लिए तरसेंगे- रालोद

तंगहाली से जूझ रहे किसान दीपावली पर खुशियों के लिए तरसेंगे- रालोद

तंगहाली से जूझ रहे किसान दीपावली पर खुशियों के लिए तरसेंगे- रालोद

लखनऊ। रालोद ने मंहगाई को लेकर व गन्ना किसानों भुगतान न होने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी के किसान तंगहाली से जूझ रहे हैं। इसी कारणवश वह दीवाली भी नहीं मना पायेंगे। एक सीएम के बयान पर रालोद ने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री भी मान रहे हैं कि देश में बहुत ज्याद महंगाई हो गई है।

रालोद ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के किसान तंगहाली से जूझ रहे हैं। बांकेगंज की गोला मिल क्षेत्र के 26 हजार किसान दीपावली पर खुशियों के लिए तरसेंगे। 14 दिनों में किसानों का भुगतान नहीं मिल रहा और मंहगाई भी दोहरी मार, मार रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए ये किसान भी इस प्रदेश के ही हैं। किसानों को अंधेरे में रखकर रामराज्य नहीं आएगा।

रालोद ने कहा कि अब तो भाजपा के मुख्यमंत्री भी मान रहे हैं कि महंगाई बढ़ी है। बहुत हुई मंहगाई की मार, अब और नहीं झेली जाएगी भाजपा सरकार। उन्होंने बागपत में किसान ने की आत्महत्या को लेकर कहा कि बागपत के बिहारीपुर गांव के किसान रवि कुमार जी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

रालोद ने कहा है कि किसानों के विकास के लिए बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार के राज में किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। लेकिन इनकी प्राथमिकता किसानों का उत्थान नहीं है। सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाना है। इनको जवाब उत्तर प्रदेश की जनता देगी।





epmty
epmty
Top