किसान अपने हितों को ध्यान में रखकर जरूर करें मतदान: टिकैत

किसान अपने हितों को ध्यान में रखकर जरूर करें मतदान: टिकैत

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि वे अपने हितों को ध्यान में रखते हुये मतदान जरूर करें।

प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि उनका संगठन उत्तर प्रदेश विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनाव में खुद को राजनीतिक दलों से एक समान दूरी रखते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है, हालांकि 13 माह तक चले किसान आंदोलन के शीर्ष नेता प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसानों के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि किसान सारे काम छोड़कर अवश्य ही मतदान करने जाए। मतदान वाले दिन कोई भी किसान घर और खेत पर न बैठें। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख पर्व है। किसानों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। किसान सोच समझकर किसान हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें। किसानों को पता है कि उन्हें क्या करना है और कौन सी पार्टी उनके हितों के खिलाफ काम करती है और कौन सी पार्टी किसान हितों की पैरोकार है।

प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करते हैं। वह मानते हैं कि किसान इतना जागरुक हो गया है कि वह जानता है कि कौन उसके हित में अच्छा है और उनके हितों के खिलाफ काम करता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और दूसरे चरण के मतदान 14 फरवरी को होना है। इन दो चरणों में पहले चरण की 58 और दूसरे चरण की 55 सीटों को मिलाकर कुल 113 सीटें आती हैं। भाकियू के प्रभाव वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 136 सीटें हैं। करीब 70 सीटों पर जाट बिरादरी की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में चुनाव के दौरान भाकियू की सक्रियता का महत्व है और उनके क्रियाकलापों से निश्चित ही मतदान के नतीजों पर प्रभाव पड़ेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top