किसान आंदोलन- झोपड़ी से बाहर निकले राकेश ने किसानों गेल किया नाश्ता

किसान आंदोलन- झोपड़ी से बाहर निकले राकेश ने किसानों गेल किया नाश्ता

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत धरना दे रहे किसानों के बीच झोंपड़ी से बाहर निकले पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उनके संग नाश्ता किया। नाश्ते में किसानों को चाय और हलवा परोसा गया।

शनिवार को दिन निकलने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत धरना स्थल पर बनाई गई अपनी झोपड़ी से बाहर निकल कर सीधे धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे और उनके साथ चाय एवं हलवे का नाश्ता किया।

इसके बाद चौधरी राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश देने में जुट गए और कहा कि धरना स्थल पर किसानों के लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जाए, जिससे धरना स्थल की हर स्थिति को कवर किया जा सके। इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसानों की सारी समस्याएं यही सुनी जाएंगी और हल भी यहीं पर निकाला जाएगा। धरना जल्द खत्म नहीं होगा। जब तक शहीद किसानों को उनकी शहादत का सम्मान नहीं मिल जाता है। उधर धरना स्थल पर गाड़ियों में सवार होकर पहुंच रहे किसानों को देखकर आम जनमानस अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह रहा है कि वास्तव में विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त किसान सिर की चोटी तक कर्ज में डूबा हुआ है।

epmty
epmty
Top