टोल के लिए थाने पर जमे किसान-पुलिस व प्रशासन को दो टूक

टोल के लिए थाने पर जमे किसान-पुलिस व प्रशासन को दो टूक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले गांवों को टोल फ्री करने की डिमांड को लेकर किसान एवं पुलिस व प्रशासन आमने-सामने डट गए हैं। थाने में तंबू डेरा जमा कर बैठे धरनारत किसान मांगे पूरी कराए बगैर धरने से उठने को तैयार नहीं है

मेरठ करनाल हाईवे पर सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव में बनाए गए टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के लोगों को टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों को उठाने के लिए देर रात पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुंचा। जहां पुलिस और प्रशासन किसानों के साथ वार्ता करने में लगा रहा। असफल हुई बातचीत के बीच किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।

पुलिस ने किसानों को टोल प्लाजा से उठाकर खदेड़ा तो किसान सरूरपुर थाने पर जाकर तंबू डेरा गाढ़ते हुए बैठ गए। देर रात तक एडीएम ई अमित सिंह एवं एसपी देहात कमलेश बहादुर थाने में धरना देकर बैठे किसानों को मनाने के लिए पहुंचे। लेकिन धरने पर बैठे किसान अपनी मांग पूरी कराए बगैर थाने से हटने को तैयार नहीं हुए। किसानों ने साफतौर से कहा कि अगर तुमने हमें थाने से उठाया तो एसएसपी के दफ्तर पर जाकर धरना देंगे, अगर वहां से उठाया गया तो फिर टोल प्लाजा पर जाकर डट जाएंगे, लेकिन न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

अब हालात ऐसे बने हैं कि भूनी टोल प्लाजा के बाद अब भारतीय किसान यूनियन महात्मा के कार्यकर्ता थाने में तंबू डेरा डालकर बैठ गए हैं। हालांकि प्रशासन ने किसानों को धरने से उठाने की पूरी तैयारी कर रखी थीं और भारी पुलिस के इंतजाम किए थे। लेकिन किसान अभी भी टोल फ्री करने की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठे हुए हैं।



epmty
epmty
Top