BJP कार्यकारिणी की बैठक स्थल केसरिया रंग से आच्छादित

BJP कार्यकारिणी की बैठक स्थल केसरिया रंग से आच्छादित

नयी दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की आज यहां आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल को केसरिया रंग से आच्छादित किया गया है।

ऐतिहासिक जंतर मंतर के ठीक सामने बने नयी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) प्रेक्षागृह के प्रवेश द्वार पर एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पोस्टर आकार के चित्र लगे हैं। इन चित्रों के साथ जनसंघ के संस्थापकों श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र हैं। मुख्य द्वार के ऊपर लिखा है- "राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम।" इसके नीचे लिखा है- "जन सामर्थ्य से देश रच रहा है इतिहास।"

बैठक स्थल पर कुछ पोस्टर भी लगे हैं जिन पर 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि ,प्रधानमंत्री मोदी के स्थानीय सामान खरीदने के आह्वान- 'वोकल पर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के पोस्टर लगे हैं। इन सभी पोस्टरों पर मोदी के चित्र हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यकारिणी की बैठक में सीमित संख्या में सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। बाकी सदस्य बैठक में वर्चुअल शामिल होंगे। बैठक में उपस्थिति पुस्तिका पर हस्ताक्षर की औपचारिकता के लिए डिजिटल हस्ताक्षर की प्रणाली स्थापित की गई है।

कोरोना के चलते यह बैठक लंबे अंतराल के बाद हो रही है। बैठक में अन्य प्रस्तावों के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है।




वार्ता

epmty
epmty
Top