खाप पंचायतों को टारगेट कर एक्स एमएलए संगीत सोम ने कही ऐसी बड़ी बात

खाप पंचायतों को टारगेट कर एक्स एमएलए संगीत सोम ने कही ऐसी बड़ी बात

मुजफ्फरनगर। सरधना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे बीजेपी नेता संगीत सोम ने राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को लेकर कहा है कि क्षत्रिय समाज इतना कमजोर नहीं है कि वह किसी जाति बिरादरी के लोगों से डरकर घर बैठ जाएगा।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलए संगीत सोम ने कहा है कि इलेक्शन नजदीक आते ही जगह-जगह लोगों के धरना प्रदर्शन शुरू हो जाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी जंतर मंतर पर पहलवानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। पूर्व एमएलए संगीत सोम ने कहा है कि कोई भी समाज देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना पसंद करेगा, लेकिन यह कौन लोग हैं जो पहलवानों के धरने के मामले को जातीय रंग देते हुए बडी बडी ब्यानबाजी कर रहे हैं।

एक्स एमएलए संगीत सोम ने कहा है कि जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के इस धरना प्रदर्शन को लेकर इस समय राजनीति शुरू हो गई है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब ऐसे मामलों को नया रूप दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे बीजेपी नेता संगीत सोम ने खाप पंचायतों को टारगेट बनाते हुए कहा है कि क्षत्रिय समाज इतना कमजोर नहीं है कि वह किसी जाति बिरादरी के लोगों से डर जाएगा। उन्होंने कहा है कि क्षत्रिय समाज सिर्फ और सिर्फ भगवान से डरता है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप इसके जीते जागते उदाहरण है। पूर्व विधायक ने कहा है कि क्षत्रिय समाज के खून में कभी भी डरना नहीं लिखा है। कोई जाति बिरादरी अपने राजनैतिक लाभ के लिए क्षत्रिय समाज को झुकने पर मजबूर नहीं कर सकती है।

epmty
epmty
Top