भाजपा द्वारा जीती गई दो लोकसभा सीटों की EVM की होगी जांच

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीती गई दो लोकसभा सीटों पर चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत को इलेक्शन कमीशन ने गंभीरता से लेते हुए दोनों लोकसभा सीटों की ईवीएम मशीनों की जांच करने का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर हरियाणा की करनाल एवं फरीदाबाद लोकसभा सीट में इलेक्शन के दौरान इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच करने का ऐलान किया गया है। दोनों लोकसभा सीटों पर इलेक्शन लड़े कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत की गई थी।
करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धि राजा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर EVM की जांच कराने की डिमांड उठाई थी। उधर फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग को इस बाबत आवेदन किया था।