अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ संबंधो के सबूत- मंत्री नवाब मलिक मुश्किलों में फंसे

अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ संबंधो के सबूत- मंत्री नवाब मलिक मुश्किलों में फंसे

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती हुई जा रही है। जिससे कैबिनेट मंत्री की टेंशन में लगातार इजाफा हो रहा है। मुंबई सत्र न्यायालय की एक विशेष अदालत ने पाया है कि इस बात के निर्णायक सबूत है कि डी कंपनी के सदस्यों से कैबिनेट मंत्री ने मदद ली है। फ़िलहाल केबिनेट मंत्री को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केबिनेट मंत्री के ऊपर जमीन खरीद मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना पारकर के साथ वित्तीय लेन-देन करने के आरोप लगे हैं।

शनिवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलों में उस समय घना इजाफा हो गया है। जब बांबे सत्र नयायालय की एक विशेष अदालत ने पाया है कि इस बात के पुख्ता सबूत है कि राज्य के केबिनेट मंत्री नवाब मलिक की ओर से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह के साथ संबंध बने हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री नवाब मलिक को 23 फरवरी को मनी लाड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। अदालत ने नवाब मलिक के खिलाफ मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र के ऊपर संज्ञान लिया है।

अदालत ने यह पाया है मंत्री नवाब मलिक मनी लांड्रिंग के मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री नवाब मलिक के ऊपर गोवा को कंपाउंड दिलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top