स्वयं की आहुति देकर भी इंसाफ की आवाज उठानी पड़ी तो उठाते रहेंगे - गौरव जैन

स्वयं की आहुति देकर भी इंसाफ की आवाज उठानी पड़ी तो उठाते रहेंगे - गौरव जैन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के गौरव जैन व समाजवादियों कार्यकर्ताओ द्वारा उप्र के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारीगण व अन्य नेतागण पर मुकदमा दर्ज करने के विरुद्ध नौजवानों की एक अति आवश्यक बैठक सपा कार्यालय महावीर चौक पर सम्पन्न हुई।


मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा गौरव जैन व संचालन शमी खान ने किया ।


बैठक को सम्बोधित करते हुए गौरव जैन ने कहा कि भाजपा की सरकारी गूंगी , बहरी सरकार है, जिसे न तो अपराध दिखायी देता है न ही बच्चियों की चीखें सुनायी देती है । ऐसी गूंगी - बहरी सरकार के कान खोलने के लिए जोर से बोलना पडता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग मुकदमों से नही डरते है, हमें अगर स्वयं की आहुति देकर भी इंसाफ की आवाज उठानी पड़ी तो उठाते रहेंगे ।


नगर अध्यक्ष पवन पाल व विकास गोस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला उत्पीडन की सारी हदें पार हो गयी है व सरकार मूक दर्शक बनी हुई है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।

युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अरशद मलिक व पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी मोहसीन अन्सारी ने कहा कि महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिये गिरफ्तारी भी देनी पड़ी तो हम पीछे नही हटेंगे ।


बैठक में मुख्य रूप से गौरव जैन , शमी खान , अरशद मलिक , मोहसीन अंसारी , विकास गोस्वामी , पवन पाल , पीयूष गुप्ता , आलम त्यागी , नियाज हैदर , ईशू खान , तुषार शर्मा , मोनू हैदर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top