शामिल होने से पहले ही हार्दिक पटेल ने करा दी भाजपा में खटपट

शामिल होने से पहले ही हार्दिक पटेल ने करा दी भाजपा में खटपट

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आगामी बृहस्पतिवार को यानी कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही अब खबर मिल रही है कि पाटीदार नेता के भाजपा में शामिल होने का एक बडा वर्ग विरोध कर रहा है। हार्दिक के बीजेपी में शामिल होने पर असंतोष जाहिर कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना है कि पाटीदार नेता ने भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया है ऐसे में उसका पार्टी में शामिल होना उनके मन को नहीं भा रहा है।

दरअसल हाल ही में पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देकर बाहर आए गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था। हाल ही में हार्दिक पटेल ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस की सदस्यता से अपना इस्तीफा दिए जाने का एलान करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम एक चिट्ठी भी लिखी थी।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि हमें कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर अनेक शीर्ष नेताओं तक अधिकांश लोग हार्दिक पटेल को भारतीय जनता पार्टी में देखना नहीं चाहते हैं।

कुछ पुराने वीडियो भी इस मामले को लेकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें हार्दिक पटेल कह रहे हैं कि वह कभी भी भाजपा के सामने सरेंडर नहीं करेंगे।

epmty
epmty
Top