परिवार में 2 मौत के बाद भी प्रधान की कुर्सी लग रही-प्यारी रचा ली दूसरी शादी

परिवार में 2 मौत के बाद भी प्रधान की कुर्सी लग रही-प्यारी रचा ली दूसरी शादी

मुरादाबाद। ग्राम प्रधान पद के चुनाव में जीत हासिल करने वाली पत्नी की तीसरे ही दिन हुई मौत के बाद हुए उपचुनाव में जीत प्राप्त कर प्रधान बनी मां की मौत के बाद भी एक व्यक्ति का प्रधानी के प्रति उत्पन्न हुआ लगाव अभी तक कम नहीं हुआ है। अब हो रहे उपचुनाव में प्रधान पद पर पर्चा भरने के लिए उत्साहित व्यक्ति ने दूसरी शादी रचा ली और उसका पर्चा भरवा दिया। उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की ओर से अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।

दरअसल पिछले साल हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान स्वार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दौंकपुरी टांडा निवासी सगीर अहमद की पत्नी मुस्यादा बी निर्वाचित हुई थी। चुनाव जीतने के तीसरे ही दिन बीमारी के चलते महिला प्रधान की मौत हो गई थी। पहले प्रधान की मौत के बाद चुनाव आयोग की ओर से गांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया गया। जिसमें मृतक ग्राम प्रधान की सास निर्वाचित घोषित की गई थी। तकरीबन दो माह और 13 दिन बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की भी हृदय गति रुक जाने के कारण 27 अगस्त को मौत हो गई थी। इस दौरान मृतक महिला प्रधान के पति सगीर अहमद ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए दूसरी शादी कर ली थी। लगभग 4 माह बाद प्रशासन की ओर से गांव में फिर से उप चुनाव कराने की नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। सगीर अहमद ने नामांकन प्रक्रिया में शामिल होते हुए अपनी दूसरी पत्नी तैय्यबा बी के नाम से पर्चा दाखिल किया है, जबकि पिछले चुनाव और उपचुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रही हनीफा बेगम समेत नौ अन्य प्रत्याशियों ने प्रधान पद के लिए अपने पर्चे दाखिल किए है। गांव में अब तीसरी बार चुनाव की तैयारियां की जा रही है और लोग प्रधान पद के लिए तीसरी बार मतदान करेंगे।




epmty
epmty
Top