प्रवर्तन निदेशालय का नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापा-मचा हडकंप

प्रवर्तन निदेशालय का नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापा-मचा हडकंप

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से नेशनल हेराल्ड के दफ्तर की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर यह छापामार कार्यवाही काग्रेस मुखिया सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी से पिछले दिनों की गई पूछताछ के बाद की गई है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राजधानी दिल्ली के नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर पहुंची और वहां की चौतरफा घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई आरंभ कर दी। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने से अब चौतरफा खलबली मची हुई है। टीम में शामिल ईडी के अफसर दफ्तर के दस्तावेजों को खंगालते हुए विभिन्न जानकारिया इकटठा कर रहे है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर यह छापामार कार्यवाही पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी से की गई पूछताछ के बाद अंजाम दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले महीने की 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर ईडी के दफ्तर पर पहुंची थी। जहां सोनिया गांधी से ईडी द्वारा तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद सोनिया गांधी को दिए गए 5 दिन के ब्रेक के बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 26 जुलाई को एक बार फिर से अपने दफ्तर पर बुलाया गया और वहां पर तकरीबन 6 घंटे तक हुई।

पूछताछ के दौरान ईडी के अफसरों द्वारा अनेक सवाल जवाब किए गए। पिछले हफ्ते बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान एजेंसी द्वारा सोनिया गांधी से तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी। किस्तोें में रुक रुक कर हुई 12 घंटे की पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी से तकरीबन 1 सैकड़ा से भी ज्यादा सवाल करते हुए उनके उत्तर जाने गए थे।

epmty
epmty
Top