फेक न्यूज़ को लेकर बोले चुनाव आयुक्त- झूठ के बाजार में रौनक बहुत है...

फेक न्यूज़ को लेकर बोले चुनाव आयुक्त- झूठ के बाजार में रौनक बहुत है...

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन के दौरान फेक न्यूज़ फैलाए जाने पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस दौरान सोशल मीडिया पर नजदीकी नजर रखी जाएगी और फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

शनिवार को देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज कर रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि आजकल फेक न्यूज़ का फैशन बड़ी संख्या में चल रहा है। फेक न्यूज़ पर चिंता जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की पूरी नजर रहेगी और फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने फेंक न्यूज़ को लेकर अपनी पंक्तियों को सुनाते हुए कहा है कि झूठ के बाजार में रौनक बहुत है मगर यह एक बुलबुला है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि हम देश को वास्तव में उत्सव पूर्ण लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है।

epmty
epmty
Top