X से चुनाव आयोग ने हटवाई 4 चुनावी पोस्ट- बोला EC आचार संहिता...

X से चुनाव आयोग ने हटवाई 4 चुनावी पोस्ट- बोला EC आचार संहिता...

नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर डाली गई चार चुनावी पोस्ट हटाने के आदेश दिए हैं। EC का कहना है कि एक्स पर की गई इन चार पोस्ट के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स को चार चुनावी पोस्ट हटाने का आदेश देते हुए कहा है कि वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू एवं बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी द्वारा डाली गई इन चार पोस्ट में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर एक्स की ओर से लिए गए एक्शन को लेकर कहा गया है कि हम इलेक्शन कमीशन के कहे के मुताबिक यह पोस्ट हटा रहे हैं, लेकिन कंपनी इलेक्शन कमीशन के इस एक्शन से सहमत नहीं है। क्योंकि यह पोस्ट हटाना अभिव्यक्ति की आजादी के विपरीत है। दूसरी तरफ अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इलेक्शन कमिशन की ओर से जो चार पोस्ट हटाई गई है वह कौन सी है?

epmty
epmty
Top