इलेक्शन कमीशन का छापा - राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच

इलेक्शन कमीशन का छापा - राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच

तिरुवनंतपुरम। इलेक्शन कमिशन के अफसरों ने छापामार कार्यवाही करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है। फ्लाइंग स्क्वॉड के अफसरों द्वारा की गई इस जांच की बाबत अभी कोई डिटेल सामने नहीं आ पाई है।

सोमवार को तमिलनाडु के निलगिरी में इलेक्शन कमीशन के फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारियों ने राज्य में कांग्रेस का प्रचार करने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है।

राहुल गांधी नीलगिरी के कॉलेज में पढ़ने वाले आर्ट एवं साइंस के स्टूडेंट के मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। इलेक्शन कमिशन के फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारियों द्वारा की गई हेलीकॉप्टर की जांच के बाद तमिलनाडु के वायानाड पहुंचे राहुल गांधी ने रोड शो किया।

नीलगिरी कॉलेज में स्टूडेंट के साथ हुई मुलाकात के दौरान छात्र-छात्राओं में कांग्रेस नेता से मिलने के भारी उत्साह दिखाई दिया है।

इलेक्शन कमीशन के फ्लाइंग स्क्वॉड के दस्ते में शामिल अफसरों द्वारा राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की छानबीन किस बात को लेकर की गई है? इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है।

epmty
epmty
Top