चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को माना असली शिवसेना - उद्धव ठाकरे नाराज

चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को माना असली शिवसेना - उद्धव ठाकरे नाराज

मुम्बई। सियासी उठापटक के बीच चुनाव आयोग ने आज शिवसेना को लेकर चल रहे विवाद में अपना फैसला दे दिया है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि बाला साहब ठाकरे द्वारा 1985 में बनाई गई शिवसेना को राजनीतिक दल की हैसियत से धनुष बाण चुनाव चिन्ह मिला था। महाराष्ट्र में शिवसेना का अपना असर रहता है। बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना की कमान उनके बेटे उद्धव ठाकरे के हाथ में आ गई थी। उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे और महाराष्ट्र में सरकार भी बनाई। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा। इस बार उद्धव ठाकरे ने खुद मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव बीजेपी के सामने रखा जिस पर बीजेपी ने असहमति जता दी। इसके बाद शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए।

इसके बाद बीजेपी शिवसेना में सेंध लगाने में जुटी हुई थी। शिवसेना में एक बड़ी सेंध तब सामने आई जब शिवसेना के ही नेता एकनाथ शिंदे अपने साथ विधायकों की एक बड़ी संख्या लेकर गोवाहाटी जा पहुंचे। इसके साथ ही शिवसेना में एक बड़ी टूट हो गई और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधान सभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर सके जिस कारण उद्धव ठाकरे सरकार का पतन हो गया और एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार बना ली। इस सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के उद्धव ठाकरे एवं एकनाथ शिंदे गुट चुनाव आयोग में पहुंच गया था।

आज इलेक्शन आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना और उन्हें धनुष बाण चुनाव चिन्ह भी आवंटन कर दिया। चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए हमला बोला ।जैसे ही चुनाव आयोग का यह फैसला आया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के चुनाव निशान धनुष बाण को हाथ में लेकर अपना विजयी चिन्ह बनाया। चुनाव आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। अब से थोड़ी देर बाद ही उद्धव ठाकरे इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। शिवसेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है।

epmty
epmty
Top