कोर्ट की तरफ तांक रहे केजरीवाल को पहले ही ED ने भेजा बुलावा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन को लेकर अदालत की तरफ देख रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से टेंशन में डालते हुए ईडी ने समन भेज कर बुलाया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 26 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले में समन भेजा गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को इसी महीने की 26 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी तक केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए आधा दर्जन समन को दरकिनार करते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने हर बार ईडी के समनों को अवैध एवं राजनीति से प्रेरित बताते हुए उसके समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा समन को बार-बार नजर अंदाज किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।
अदालत ने केजरीवाल को 17 फरवरी को बुलाया था, जबकि 19 फरवरी को उन्हें ईडी ने पेश होने के लिए कहा था। अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के सम्मुख पेश होते हुए खुद को विधानसभा में विश्वास मत में व्यस्त बताते हुए नई तारीख देने की मांग की थी। जिसके चलते अदालत द्वारा 16 मार्च की तिथि केजरीवाल को दी गई है।