ईडी ने दागे 50 से ज्यादा सवाल, 3 घंटे चली राहुल से पूछताछ

ईडी ने दागे 50 से ज्यादा सवाल, 3 घंटे चली राहुल से पूछताछ

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड मामले में 3 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ईडी के दफ्तर से बाहर निकल गए हैं।नेशनल हेराल्ड मामले में 3 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ईडी के दफ्तर से बाहर निकल गए हैं।मिल रही सूचनाओं के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 50 से भी ज्यादा सवाल कांग्रेस नेता से किए हैं। लगभग 3 घंटे तक लगातार राहुल गांधी से पूछताछ का सिलसिला चला है।

सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तकरीबन 3 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए सांसद राहुल गांधी तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे। इसके बाद उनसे लगातार पूछताछ का सिलसिला चला और तकरीबन 2.30 बजे राहुल गांधी लंच के लिये ईडी के दफ्तर से बाहर निकले।

इससे पहले उनके साथ ईडी के दफ्तर जा रहे कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर तकरीबन 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे थे, उधर ईडी के दफ्तर के भीतर अधिकारियों द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का सिलसिला चल रहा था। इधर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर हल्ला बोल कर रहे थे।

epmty
epmty
Top
null