बजट सत्र में चल रही नोकझोक के दौरान राजा भैया ने की अखिलेश की...

बजट सत्र में चल रही नोकझोक के दौरान राजा भैया ने की अखिलेश की...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है और सभी नेता और विधायक इस बजट सत्र में पूरी तरह व्यस्त चल रहे है। इसी दौरान विधानसभा में प्रतापगढ़ के कुंडा के विधायक राजा भैया का दिया हुआ एक बयान काफी चर्चाओं में आ रहा है। राजा भैया ने चर्चाओं में आ रहे बयान में सपा के प्रमुख नेता की प्रशंसा की है।

बजट सत्र के दौरान चल रही बैठक में सीएम योगी और अखिलेश के बीच कड़ी नोकझोक हो गयी, जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेता अखिलेश यादव पर एक के बाद एक तंज कसे। जिस पर सदन में सपा और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई और ऐसी बीच सपा के सदस्यों ने सदन में ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

वही स्वास्थ्य व्यवस्था पर सत्र में चल रही चर्चा के दौरान राजा भैया ने विधानसभा में एक बयान दिया जो काफी चर्चाओं में आ रहा है।

राजा भैया ने अपने इस बयान में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा है, कि "जब सपा की सरकार थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक नियम बनाया था, जिसमे उन्होंने विधायक लोग अपनी निधि से असाध्य रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि लोगो को उनकी बीमारी से जुड़ी एक पर्ची दी जाएगी जिसके हिसाब से वे उनको आर्थिक सहायता दे सकेंगे। राजा भैया ने कहा कि इस योजना के तहत अखिलेश द्वारा कई लोगो की जान बची थी और जो लोग इलाज नही करा सकते थे उनका सफलता पूर्वक इलाज हुआ था।

epmty
epmty
Top