डाॅ0 संजीव बालियान ने नितिन गडकरी को बताया हाईएस्ट परफार्मेंस मिनिस्टर

डाॅ0 संजीव बालियान ने नितिन गडकरी को बताया हाईएस्ट परफार्मेंस मिनिस्टर

मुजफ्फरनगर। आज जी0आई0सी0 मैदान में नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार के कर कमलो द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ0 संजीव बालियान ,जनरल(वी0के0 सिह), सुरेश राणा मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मीले (उत्तर प्रदेश), राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, की गौरवमयी उपस्थिति में पानीपत-खटीमा मार्ग (लंबाई-8 किमी0) रु 326 करोड पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार मार्ग के दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित ई.पी.सी. मोड के अन्तर्गत चैडीकरण एवं सुदृढीकरण रु 228 करोड, एन0एच0-334 ए, (लंबाई-15 किमी0),मेरठ-मुजफ्फरनगर खण्ड एन0एच0-58 के अन्तर्गत अतिरिक्त सुविधाओं (21 स्थानो पर सुरक्षा कार्य) का निर्माण रु 201 करोड, एन0एच0-58, लंबाई-78 किमी0 परियोजनाओ का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।


मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुजफ्फरनगर पवित्र भूमि पर आने एवं वन्दन करने का मौका मिला है और यह मेरा परम सौभाग्य है इसके लिये मैं यहाँ पर जनता का अभिनन्द करता हूँ। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्षेत्र में बेहतर संपर्क उपलब्ध होगा और राज्य के विकास की गति दोगुनी होगी। मंत्री ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से क्षेत्र में बेहतर संपर्क के साथ माल की आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय और अन्य उत्पादों के लिए बाजारों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि सड़को के निर्माण का श्रेय केवल आम जनता है आम जनता के ही बदौलत सरकार आयी है इसी लिये विकास हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखायी पड़ रहा है। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर से मेरठ जाने में 2 घण्टे से अधिक लगते थे अब 30 मिनट में पहुचते है इसी तरह से मेरठ से दिल्ली 50 मिनट और मुजफ्फरनगर से दिल्ली 2 घण्टे लगते है। और उन्होने कहा कि हापुड बाईपास 6 लाइन फरवरी 2022 में पूरा होगा। शामली-सहारनपुर 63 किलो मीटर फरवरी 2022 में पूरा होगा। शामली-मुजफ्फरनगर 42 किलोमीटर 4 लाइन अक्टूबर 2022 में पूरा होगा। शामली-पानीपत से 4 लाइन 36 किलोमीटर सितम्बर 2022 में पूरा होगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में बह रही विकास की धारा की प्रशंसा करते हुये मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के बिना उत्तर प्रदेश का विकास में कोई काम पूरा नही हो सकता आज उत्तर प्रदेश में फोर लेन सड़को का जाल बिछाये जाने से यात्रा तय करने का समय बहुत कम लग रहा है। केन्द्र में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजन की सरकार बनाये जाने से उत्तर प्रदेश चतुर्मुखी विकास में हाईस्पीड पकड़ेगी। उन्होने कहा कि सड़के बनाये जाने और विकास के लिये एन0एच0ए0आई0 की ट्रिपल रेटिंग के लिये हमारे पास धन की कोई कमी नही है। और उन्होने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है इसको सुदृढ़ बनाना हमारा संकल्प है कि भारत में सुशासन हो जिसमें सभी सुरक्षित रहे। उन्होने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाये जाने में योगी का बड़ा योगदान है कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश के क्षेत्र में रोजगार बढ़ रहा है सभी को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान हैं। जिससे उत्तर प्रदेश के तस्वीर बदल रही हैं।

आजादी के बाद 1947 से लेकर 2014 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के विकास में जितना कार्य नही हुआ होगा 2014 से 2021 तक उससे अधिक विकास कार्य हुआ हैं। उन्होने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिको प्रति प्रजा वात्सल्य की भावना, संवदेना की भावना और उनके श्रम एवं जीवन की कीमत को समझता हो उसे दुनिया में आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। उन्होने कहा कि भारत अपने श्रमिको, किसानो, नौवजवानो के दम पर भारत एक मतबूत राष्ट्र बन रहा हैं। उन्होने विकास के दूरदर्शाी एवं व्यापक सोच पर बल दिया और कहा कि हर विकास नई सम्भावनाये और अवसर प्रदान करता है।

उन्होने कहा कि अमेरिका एक समृद्धि और अमीर देश है इस लिये वहाॅ की सड़के अच्छी नही है अपितु अमेरिका की सड़के अच्छी है इस लिये अमेरिका समृद्धि राष्ट्र बन पाया है अर्थात किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार वहाॅ की ट्रासपोर्ट एवं सड़क व्यवस्था, होती हैं। प्रतिदिन 38 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गेा का निर्माण कर दुनिया में भारत ''हाइएस्ट कंस्ट्रक्शन रोड' का रिकार्ड कायम किया हैं। उन्होने कहा कि 2014 की तुलना में 2021 तक 03 गुना अधिक कार्य हुये है। देश के अन्दर राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गाे का जो जाल बिछा वह देश के आर्थिक विकास में बल प्रदान करता हैं और सड़के देश के किसानो के फल फूल, अनाज, दूध उत्पादों को मण्डियो तक पहुॅचाकर उनको प्रगति पथ पर अग्रसर करती हैं। राष्ट्रीय राजमार्गाे मार्गाे के द्वारा वाणिज्य एवं व्यापार की प्रगति से आयात निर्यात बढ़ता है जिससे देश मजबूज होता हैं। उन्होने कहा कि पिछले 07 वर्षाे में मुजफ्फरनगर में मोदी योगी की समन्वयकारी सरकार ने विकास की अद्वितीय यात्रा तय की है।

मंत्री डाॅ0 संजीव कुमार बालियान द्वारा मंत्री नितिन गडकरी से दो परियोजनाओं की सौगात मांगी गयी। उन्होने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे एवं अम्बाला-शामली एक्सप्रेस वे को खतौली होते हुए गंगा एक्सप्रेस वे से जोड दिया जाय। जिसकी स्वीकृति मंत्री द्वारा मंच से प्रदान कर दी गई। दूसरी परियोजना शुक्रताल-चरथावल थाना भवन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण एवं चौड़ीकरण हेतु मंत्री डाॅ0 संजीव बालियान एवं मंत्री सुरेश राणा द्वारा आग्रह किया गया। जिसके सम्बन्ध में नितिन गडकरी के द्वारा इस मार्ग को भारत माला परियोजना फेज-2 में जोडने का प्रयास किया जायेगा।

गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने मंचासीन अतिथियां का किया एवं जनता जनार्दन का स्वागत सत्कार करते हुये उन्होने ने नितिन गडकरी को मजबूत इरादो, दृढ़ इच्छा संकल्प के कारण हाइयेस्ट परफार्मेंस मिनिस्टर बताया तथा उनके द्वारा हमेशा राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखते हुये देश के हर एक कोने का, हर क्षेत्र का विकास किया गया। नितिन गडकरी जी के कार्यालय में लगे आर्दश वाक्य का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में विधायक बुढाना, उमेश मलिक, विधायक खतौली, विक्रम सैनी विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊटवाॅल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, विधायक संगीत सोम, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित सभी जन प्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।



epmty
epmty
Top