EX MLA समेत दर्जनभर नेता हुए भाजपाई- राज्य मुख्यालय पर ली सदस्यता

EX MLA समेत दर्जनभर नेता हुए भाजपाई- राज्य मुख्यालय पर ली सदस्यता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दल बदलने का दौर तेजी के साथ आगे चल निकला है। राजधानी में भाजपा के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों के दर्जनभर नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। इनमें दो बार बसपा के विधायक रहे कालीचरण राजभर भी शामिल है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पूरे पूर्वांचल की धरती पर राजभर समाज अगले चुनाव में अपनी बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की ओर से राजभर समाज के बड़े नेता एवं बसपा के दो बार विधायक रहे कालीचरण, भारतीय संघर्ष पार्टी के मऊ अध्यक्ष मदन राजभर, जिला पंचायत सदस्य मोनू राजभर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव ज्ञान भारद्वाज, भारतीय सुहेलदेव समाज सेना के अध्यक्ष बब्बू राजभर, आजमगढ़ के प्रकाश राजभर एवं राजकुमार गुप्ता, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, मालिनी द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बसपा से दो बार विधायक रहे कालीचरण राजभर ने बीजेपी का दामन थामा है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का राजभर समाज उन नेताओं को भी बेनकाब करेगा, जिन्होंने 18 साल से सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाकर समाज को ठगा है। पूरे पूर्वांचल की धरती पर राजभर समाज इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को वोट बेचवा बताते हुए कहा है कि यह लोग समाज का क्या भला करेंगे। वर्ष 2022 में समाज के लोग इन्हें घर बैठा देंगे। राजभर समाज राजा सुहेलदेव को सम्मान देने वाले पीएम मोदी और सीएम योगी को भी सम्मान देगा।



epmty
epmty
Top