बाड ना खा जाये खेत-शुरू हुई किलेबंदी, इस दल ने होटल में बंद किए कैंडिडेट

बाड ना खा जाये खेत-शुरू हुई किलेबंदी, इस दल ने होटल में बंद किए कैंडिडेट

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान के बाद देश की सर्वे एजेंसियों की ओर से घोषित किए गए एग्जिट पोल के नतीजों में गोवा के भीतर त्रिशंकु परिणामों की आशंका के चलते कांग्रेस की ओर से अपने कैंडिडेटों की अभी से पहरेदारी शुरू कर दी गई है। रखवाली के अभाव में खेत की फसल को बाड के खाने से बचाने के लिये चुनाव लड़े सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस द्वारा मतगणना के नतीजे आने से पहले ही होटलों के भीतर शिफ्ट कर दिया गया है। कैंडिडेट को संभालकर रखने की जिम्मेदारी की कमान आला नेताओं ने अपने हाथों में ले लिए हैं।

मंगलवार को गोवा विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़े सभी उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से एहतियाती कदम उठाते हुए एक होटल के भीतर ले जाया गया है। साउथ गोवा के होटल में ले जाएंगे सभी कांग्रेस के चुनाव लडे सभी उम्मीदवार सुरक्षित स्थान पर रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, एआईसीसी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव, विपक्ष के नेता दिगंबर कामत और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर पणजी में चुनाव लड़े उम्मीदवारों के साथ डटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस किसी भी स्तर पर चुनाव जीतने वाले अपने विधायकों के प्रति किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। 5 मार्च को इन नेताओं ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी और उन्हें आगे की रणनीति बताई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में 17 सीटें लाने के बावजूद कांग्रेस गोवा के भीतर अपनी सरकार नहीं बना सकी थी। इसलिए इस बार उसने अपने सभी कैंडिडेट को नतीजे आने के पहले ही होटलों के भीतर शिफ्ट कर दिया है।

epmty
epmty
Top