कर्मचारियों की मौत को लेकर जिलाध्यक्ष ने की सरकार से मुआवजे की मांग

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है।
जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा है कि 135 लोगांे की कोरोना संक्रमण से हुई सरकारी कर्मचारियों की मौत समाज व परिवार के लिये बहुत बड़ी दुःखद दुर्घटना है। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से इन सभी पीड़ित परिवारों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर मुआवजे की रूप एक करोड़ रूपये व सरकारी नौकरी की मांग की है। इसी दौरान आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने ईश्वर से सभी लोगों की कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामनी भी की है।
Next Story
epmty
epmty