ट्वीटर पर बांटे नौकरी- युवा को किया दरकिनार- प्रियंका गांधी

ट्वीटर पर बांटे नौकरी- युवा को किया दरकिनार- प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। बेरोजगारी के चलते युवा परेशान हैं। दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। डिग्रियां लेने के बाद भी युवाओं को नौकरी प्राप्त करने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। सरकार भी इस ओर से आंखें मूंदे बैठी है। बेरोजगार युवाओं की इसी समस्या को देखते हुए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ ट्वीटर पर नौकरी बांट रही है। युवाओं को पूरी तरह से दरकिनार किया जा रहा है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए सरकार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- विज्ञापन की सरकार, झूठा सारा प्रचार। ट्वीटर पर बांटे नौकरी, युवा को किया दरकिनार। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपने निशाने पर लेते हुए कहा- योगी जी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है। उन्होंने कहा कि यूपी के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था, मगर लाखों भर्तियां खाली पड़ी है। युवा भर्तियों, परिणामों व ज्वाईनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हो गये हैं।

वहीं प्रियंका गांधी ने एक दूसरा ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उसकी हकीकत क्या है, यह सब जानते हैं। उन्होंने सरकार के उक्त दावे की पोल खोलते हुए कहा कि बेरोजगार पिछले 45 साल के चरम स्तर पर पहुंच गई है। 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाईनिंग का नामोनिशान नहीं है। उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर युवाओं का सिर्फ और सिर्फ उत्पीड़न हो रहा है। युवा इस आस में कि उन्हें नौकरी मिलेगी, डिग्रियों पर डिग्रियां लेता है, लेकिन उसे आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ झूठा प्रचार कर रही है और ट्वीटर पर नौकरी बांटने में लगी हुई है।





epmty
epmty
Top