मीट कारोबार पर आफत - याकूब के बाद अब पूर्व सांसद की फैक्ट्री पर आंच

मीट कारोबार पर आफत - याकूब के बाद अब पूर्व सांसद की फैक्ट्री पर आंच

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मीट कारोबार के मुख्य जनपदों में शामिल मेरठ के इस बड़े कारोबार पर अब पूरी तरह से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को सील करने के बाद अब महानगर के दूसरे बड़े मीट कारोबारी एवं पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री की जांच शिकायत के बाद शुरू कर दी गई है।

आजाद समाज पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ की ओर से की गई शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की हापुड रोड पर गांव अलीपुर के पास स्थित अल साकिब मीट प्लांट फैक्ट्री की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से एक टीम गठित की गई है जिसे मीट कारोबारी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। गठित की गई कमेटी में एक आईपीएस, एक प्रशासनिक अधिकारी विकास प्राधिकरण तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारी को शामिल किया गया है।

epmty
epmty
Top