आजमगढ़ से धर्मेंद्र, इटावा से जितेंद्र, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र चलाएंगे साइकिल

आजमगढ़ से धर्मेंद्र, इटावा से जितेंद्र, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र चलाएंगे साइकिल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने उम्मीदवार घोषित करने में लगी समाजवादी पार्टी द्वारा एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की आधा दर्जन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सपा नेता धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर से पार्टी के 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट से डॉक्टर महेंद्र नगर, मिश्रिख लोकसभा सीट से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार तथा आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा नेता धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top