BJP को बेदखल करने को बेताब अखिलेश ने सीटों के बंटवारे को लेकर..

BJP को बेदखल करने को बेताब अखिलेश ने सीटों के बंटवारे को लेकर..

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने को बेताब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने सीट शेयरिंग को कोई बड़ा मुद्दा नहीं बताते हुए कहा है कि इस मामले में वह बड़ा दिल दिखाएंगे।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार के ऊपर अपना निशाना साधते हुए प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है जो कि हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। सरकार की ओर से की गई इस नई भर्ती की वजह से हर दिन लोगों की जा जा रही है।


अखिलेश यादव ने कहा है कि कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता है जिस दिन प्रदेश में किसी किसान की या गरीब की जान इस यातायात पुलिस की नई भर्ती की वजह से ना जाती हो। अखिलेश यादव ने सांड के मुद्दे पर बिना नाम लिए कहा है कि मैं नाम नहीं लेना चाहता था लेकिन इनकी वजह से हादसों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। लोकसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी और गठबंधन के सभी नेता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। हमारी मीटिंग के बाद भाजपा ने 40 ऐसे दलों की बैठक बुलाई थी जिनका अस्तित्व तक नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा है कि स्वयं को सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा को अब छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है। हमारे साथ जितने भी दल हैं वह अपने-अपने राज्यों में पूरी तरह ताकतवर है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इस बाबत वह बड़ा दिल दिखाते हुए बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

epmty
epmty
Top