डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा- हुए मंजूर

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा- हुए मंजूर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ मनी लांड्रिंग के मामले में कारागार में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाले दोनों मंत्रियों के इस्तीफे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर लिए गए हैं।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई जमानत याचिका पर कोर्ट द्वारा सुनवाई से सुप्रीम इनकार के बाद शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

राज्य के 33 में से 18 विभाग संभालने वाले डिप्टी सीएम के इस्तीफे के साथ-साथ मनी लांड्रिंग के मामले में फिलहाल जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण एवं जल संसाधन मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने वाले अपने दोनों मंत्रियों के त्यागपत्र स्वीकार कर लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राज्य का बजट पेश करने वाले थे।

दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली की सियासत और अधिक तेज हो गई है। लोगों की निगाहें अब इस बात पर जाकर टिक गई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के विभाग अब किसे सौंपते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top