डिप्टी सीएम के दरबार में पहुंची माछरा को तहसील बनाने की मांग

डिप्टी सीएम के दरबार में पहुंची माछरा को तहसील बनाने की मांग

मेरठ। जनपद की किठौर विधानसभा सीट के माछरा को तहसील बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत जिला पंचायत सदस्य पति के भाई ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर डिप्टी सीएम से मुलाकात कर माछरा को तहसील बनाने की मांग को उठाया है।

मेरठ जनपद की किठौर विधानसभा सीट के जिला पंचायत वार्ड 28 की सदस्य पूनम शर्मा के पति पंडित भूदेव शर्मा माछरा को तहसील बनाने के लिए पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं और उन्होंने माछरा को तहसील बनाने की मांग प्रत्येक मंच पर जोर शोर के साथ उठाई है। बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य पूनम शर्मा के पति पंडित भूदेव शर्मा के बडे भाई ऋषि देव शर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी लखनऊ पहुंचकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से माछरा को तहसील बनाने की मांग को लेकर मिला और बताया कि जिला पंचायत सदस्य पूनम शर्मा की ओर से माछरा को तहसील बनाने की मांग को लेकर जिला पंचायत के माध्यम प्रस्ताव शासन को भिजवा चुकी है। जिला योजना में भी माछरा को तहसील बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजस्व परिषद को इस बाबत प्रस्ताव जारी कर चुके हैं। जिस पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है ताकि माछरा को तहसील बनाने की घोषणा जल्द से जल्द की जा सके।

डिप्टी सीएम ने ऋषिदेव शर्मा की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी इस मांग को सीएम तक पहुंचा कर जल्द ही इसकी घोषणा कराई जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया है।

epmty
epmty
Top