दिल्ली पुलिस ने दिखाया अपना चेहरा और जबरिया ले गई कांग्रेस महासचिव को

दिल्ली पुलिस ने दिखाया अपना चेहरा और जबरिया ले गई कांग्रेस महासचिव को

नई दिल्ली। राजधानी पुलिस ने आज अपना चेहरा दिखाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ ईडी के दफ्तर पर हल्ला बोल करने जा रहे कांग्रेस के सांगठनिक महासचिव सांसद केसी वेणुगोपाल को जबरिया उठाकर अपने साथ गाड़ी में डालकर ले गई। हालांकि कांग्रेस महासचिव ने जबरिया उठाकर ले जाए जाने का विरोध किया। मगर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाये गये कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ अन्य कार्यकर्ताओं समेत हल्ला बोल करने जा रहे संगठन महासचिव राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल को राजधानी दिल्ली पुलिस ने ईड़ी के दफ्तर पहुंचने से पहले ही रास्ते में रोक लिया। कांग्रेस महासचिव ने पुलिस की इस कारगुजारी का जमकर विरोध किया। पुलिस जब उन्हें अपने साथ लेकर थाने जाने लगी तो कांग्रेस महासचिव ने पुलिस कार्यवाही का जमकर विरोध किया।

अंत में पुलिस के कई जवानों ने कांग्रेस महासचिव को रास्ते से जबरिया उठाया और गाड़ी में डालकर अपने साथ थाने ले गई। जहां बाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसद के पी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की।

Next Story
epmty
epmty
Top