रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्रासीलिया। ब्राजील के रक्षा मंत्री फर्नांडो अज़ीवेदो ई सिल्वा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
फर्नांडो अज़ीवेदो के इस्तीफे की घोषणा ब्राजील के रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट की गयी है। बयान में कहा गया, "मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं, जिनके लिए मैं दो साल से अधिक समय तक पूरी तरह से समर्पित रहा, रक्षा मंत्री के रूप में देश की सेवा करने का अवसर मिला।"
फर्नांडो अज़ीवेदो ने कहा, "इस दौरान मैंने सशस्त्र बलों को सरकारी संस्था के रूप में बनाए रखा।"
स्पूतनिक
Next Story
epmty
epmty