अखिलेश की तारीफ कर सुखिर्यो में थे दारा

अखिलेश की तारीफ कर सुखिर्यो में थे दारा

इटावा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान इटावा सफारी के शुभारंभ मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ कर सुर्खियों में आये थे।

24 नवंबर 2019 को दारा सिंह चौहान इटावा मे निर्मित सफारी पार्क का शुभारंभ करने के लिए आये थे जहां उन्होने पार्क के बेहतर निर्माण के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की थी। उन्होने कहा था कि कल तक इटावा की पहचान डाकुओं के आंतक से हुआ करती थी लेकिन सपा नेताओं की परिकल्पना से आज इटावा की नई पहचान इटावा सफारी पार्क के रूप मे मिल सकी है।

उन्होंने कहा था कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने एक सपना देखा था जिसको उनके बेटे अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल मे पूरा कराया। आज इस सफारी का शुभारंभ करते हुए गर्व का एहसास हो रहा है। एक मिशन के तहत ख्वाब को पूरा करने के लिए मनोयोग से काम किया गया जिसका नतीजा विश्व स्तरीय सफारी हम सबके सामने है। अब यहॉ के लोग इटावा सफारी का आंनद उठाये।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी का निर्माण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार में कराया था। 2017 में सरकार जाने से अखिलेश यादव बतौर मुख्यमंत्री इटावा सफारी का लोकार्पण नहीं कर पाए । पहली जून 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफारी का लोकार्पण कर दिया लेकिन इसे आम लोगों के लिये नहीं खोला जा सका था।


वार्ता

epmty
epmty
Top