महापंचायत के लिए उमड़ रही किसानों की भीड़-राकेश भी पहुंचे लखनऊ

महापंचायत के लिए उमड़ रही किसानों की भीड़-राकेश भी पहुंचे लखनऊ

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद भी राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित की जा रही संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने के लिए राजधानी और उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों से किसानों की भारी भीड़ उमड़ी है। महापंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई अन्य प्रमुख किसान नेता भी अपने लाव लश्कर के साथ राजधानी पहुंच गए हैं। महापंचायत को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैैं। आसपास के कई जिलों से आने वाले किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए चारों तरफ से किसानों का रेला उमड़ रहा है। हालात कुछ इस तरह के हो चले हैं कि भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत की वजह से कानपुर रोड पर दारोगा खेड़ा, स्कूटर इंडिया चौराहा, सरोजनी नगर, नादरगंज और पुरानी चुंगी तक सवेरे से ही भयंकर जाम लगा हुआ है। जिसके चलते राहगीर बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए इको पार्क पहुंच गए हैं। किसान महापंचायत में शामिल हुए ऑल इंडिया किसान सभा के नेता हन्नान मुल्ला ने कहा है कि हमने पहले ही बताया था कि हमारी मांग का एक हिस्सा अभी स्वीकार किया गया है। एमएसपी सरकार की ओर से स्वीकार नहीं की गई है। किसानों की अन्य कुछ मांगे और हैं जब तक उन्हें पूरा नहीं किया जाता है उस समय तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। मंच पर किसानों को संबोधित करने के लिए कई किसान नेता पहुंच चुके हैं। लखनऊ के इको गार्डन मैदान के पास बड़ी हलचल के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।



epmty
epmty
Top