यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर - ओमप्रकाश राजभर

यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर - ओमप्रकाश राजभर

बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है जिसका मिल कर विरोध किया जायेगा।

ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार नहीं है। आजादी के 74 साल में पहली बार देखा कि शमसान घाट से शव गांव लाये गये। इस सरकार में गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शमसान घाट की छत ढहने से दब कर 25 लोगों की मौत हो गयी। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के व्यक्तव्य पर उन्होंने कहा कि 1925 में आरएसएस ने टोपी का प्रचलन शुरू किया, जिस आरएसएस के बल पर वो कुर्सी पर बैठे हैं, और जिस टोपी का जिक्र करते हैं इतिहास पढ़ लें।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि " ये मदाड़ी हैं, कभी सपा का बाजा बजाते हैं, अमर सिंह के साथ जा कर बाजा बजाए, आज यहां बाजा बजा रहे हैं। " भारतीय जनता पार्टी की सरकार कहती कि कुछ और है करती कुछ और है इसलिए इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा को अपनी जमीनी हकीकत का पता लग जायेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top