कोरोना संक्रमण- हिन्दू जागरण मंच टीम ने बस्तियों में जाकर लोगों को किया जागरूक

कोरोना संक्रमण- हिन्दू जागरण मंच टीम ने बस्तियों में जाकर लोगों को किया जागरूक
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में उनकी टीम ने गरीब बस्तियों में जाकर जड़ी बूटियों की धूनी दिलवाई और सेनिटाइजर करवाया।

उन्होंने बड़े पैमाने पर अपने पैर पसार रही वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे। सभी अपने हाथों को साबुन से धोते रहे और सेनिटाइजर का भी उपयोग करते रहे। जरूरतमंद लोग ही घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखे।

केंद्र व यूपी सरकार सहित हमारे जनपद का पुलिस प्रशासन भी इस महामारी से हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। हम सभी का भी कर्तव्य बनता है कि हम भी जिम्मेदार नागरिक बनते हुए उनका सहयोग करें। क्योंकि हमें कोरोना को जड़ से खत्म करते हुए भारत को कोरोना मुक्त बनाना है

इस अवसर पर अंजेश गुर्जर, कार्तिक जौहरी, वीरेंद्र त्यागी, ऋषि जैन, सागर प्रजापति, सनी पांचाल, रोहित गुर्जर, दीपक कोरी, राहुल उपाध्याय, सुनील पाल, कार्तिक कुमार, मुन्ना लाल शर्मा, वकील बागड़ी, देवेंद्र पांचाल, लोकेश कश्यप शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top