कोरोना संक्रमण- लग सकता है लाॅकडाउन?- अमित शाह ने दिया जवाब

कोरोना संक्रमण- लग सकता है लाॅकडाउन?- अमित शाह ने दिया जवाब

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस संक्रमण को रोकने के लिये सरकार अलग-अलग प्रयास कर रही है। पहली बार देश में कोरोना संक्रमण के 2.60 लाख लोग संक्रमित मिले हैं। कई प्रदेशों ने कोरेाना संक्रमण की रफ्तार को धीमी करने के लिये किसी सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। किसी सरकार ने वीकेंड लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। कुछ दिन पूर्व ही सीएम योगी ने भी 35 घंटे का प्रदेश में सम्पूर्ण लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि जिस तरह कोरोना बेलगाम होता जा रहा है गरीब जनता में खौफ है कि कहीं अबकी बार भी देश में लाॅकडाउन न लग जाये। एक निजी चैनल ने लाॅकडाउन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया। उन्होंने इसके उत्तर में कहा कि पहली लहर से दूसरी लहर में काफी तेजी से केस सामने आ रहे हैं अबकी बार हमारे पास टीका भी है और दवाई भी है। इसलिये लाॅकडाउन लगाने में कोई जल्दबाजी नहीं की जायेगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक निजी चैनल ने इंटरव्यू में प्रश्न किया कि विगत वर्ष की तरह अबकी बार भी कोरोना को कंट्रोल करने के लिये लाॅकडाउन विकल्प है? गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर में कहा है कि हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। प्रारंा में लाॅकडाउन का उद्देश्य अलग था। हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और इलाज की सीढ़ी को तैयार करना चाहते हैं। उस दौरान हमारे पास न तो कोई दवाई थी और न कोई टीका था। अब हमारे पास दवाई भी है और टीका भी है। इसलिये अब स्थिति अलग है। अमित शाह ने कहा है कि अभी लाॅकडाउन लगाने की स्थिति नहीं नजर आ रही है। कोरोना के दृष्टिगत प्रदेशों के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ लगाातर बातचीत हो रही है। आम सहमति के मुताबिक ही हम आगे बढेंगे।

निजी चैनल ने दूसरे प्रश्न में अमित शाह से पूछा कि पहली लहर के दौरान कई पहल हुई। आपातकाल वाली चाजें अब क्यों नहीं है? उन्होंने उत्तर दिया कि हमारी मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठक हो चुकी हैं और राज्यपालों के साथ भी एक मीटिंग हो चुकी है। अमित शाह ने कहा कि यह बैठकें सरकारों के समर्थन हेतु सामाजिक क्षेत्र में शेयरहोल्डर्स को आगे बढ़ाने के लिये हुई हैं। कोरोना संक्रमण के सुधार के वैज्ञानिकों के साथ निरंतर बात की जा रही। पहली लहर से अबकी बार तेजी से केस सामने आ रहे है। इस संक्रमण की गति इतनी ज्यादा है कि उसको रोकना थोड़ा मुश्किल है। फिर भी हमें भरोसा है कि हम इस लड़ाई पर विजय प्राप्त करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह से अगले सवाल में पूछा गया कि कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट को अधिक खतरनाक बताया जा रहा है क्या आप इसको लेकर चिंतित हैं? उन्होंने इसका उत्तर देते हुए कहा है कि मैं तो चिंतित हूं ही देश का हर नागरिक चिंतित है। इससे लड़ने के लिये हमारे वैज्ञानिक लड़ने के लिये निंरतर वर्क कर रहे हैं।













epmty
epmty
Top