शिवलिंग पर विवादित टिप्पणी बड़ी भारी- AIMIM प्रवक्ता गिरफ्तार

शिवलिंग पर विवादित टिप्पणी बड़ी भारी- AIMIM प्रवक्ता गिरफ्तार

नई दिल्ली। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर वजूखाने से मिले शिवलिंग को लेकर विवादित टिप्पणी किए जाने की वजह से एआईएमआईएम के प्रवक्ता को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से की गई शिकायत के बाद अहमदाबाद पुलिस की ओर से एआईएमआईएम प्रवक्ता की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।

बुधवार को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर अधिवक्ता कमिश्नर की ओर से की जा रही सर्वे की कार्रवाई के दौरान वजूखाने के अंदर से मिले शिवलिंग को लेकर एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरेशी को उसकी ओर से की गई विवादित टिप्पणी बुरी तरह से भारी पड़ गई है। एआईएमआईएम प्रवक्ता दानिश कुरेशी की ओर से कथित रूप से ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर से मिले शिवलिंग को लेकर अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी।

इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हरकत में आई अहमदाबाद पुलिस ने एआईएमआई नेता को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एआईएमआईएम नेता की गिरफ्तारी के बाद उसकी पोस्ट पर कमेंट करने वाले लोगों में अब भगदड़ का सिलसिला शुरू हो गया है और लोग धड़ाधड़ अपने कमेंट उसकी पोस्ट से डिलीट करने में लग गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही के बाद एक समाजवादी पार्टी के नेता मोहसीन अंसारी को लीची की गुठली के माध्यम से शिवलिंग की तरफ की इशारा करते हुए की गई आपत्तिजनक पोस्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। हालाकि गिरफ्तारी की भनक लगते ही आरोपी सपा नेता ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

epmty
epmty
Top