नही बनी सहमति-कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए इस दिन होगी वोटिंग

नही बनी सहमति-कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए इस दिन होगी वोटिंग

नई दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख निर्धारित हो ही गई है। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 17 अक्टूबर को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 2 दिन बाद यानी 19 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी।

रविवार को आयोजित की गई अखिल भारतीय कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीखों का निर्धारण किया गया। इस वर्चुअल बैठक में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पार्टी की मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ साथ सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए।

बैठक के उपरांत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। जिसके तहत 17 अक्टूबर को पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए मतदान का काम होगा और 19 अक्टूबर को डाले गए मतों की गणना की जाएगी।

epmty
epmty
Top