कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला,जाने वजह

कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला,जाने वजह
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर आज तीखा हमला किया और कहा कि यह सरकार बराबर जनता की जेब काटने में लगी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और सरकार इस पर नियंत्रण करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने तंज किया कि महंगाई से लोगों को राहत देने में नाकाम मोदी सरकार के जुमले जरूर कम हो गये हैं।

गांधी ने कहा कि कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जुमलेबाज भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से महंगाई बेलगाम होती जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, "जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी, जुमलों के भाव गिर गए। "

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "अब कॉमर्श‍ियल गैस सिलेंडर 101 रुपए महँगा। लगता है, शादी के सीज़न में भाजपा सरकार लोगों की ज़िंदगी में रोज़ महंगाई का तड़का लगा रही है। अब सिलेंडर हुआ 2,101 रुपए का। महंगाई अपरंपार, जनता की जेब काटे बार-बार, ऐसी रही मोदी सरकार।"






epmty
epmty
Top