कांग्रेस का बेरोजगारी तथा चोर दरवाजे से हो रही भर्तियों पर सदन का बर्हिगमन

कांग्रेस का बेरोजगारी तथा चोर दरवाजे से हो रही भर्तियों पर सदन का बर्हिगमन

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के आज दूसरे दिन भी कांग्रेस ने बेरोजगारी और चोर दरवाजे से हो रही भर्तियों को लेकर हंगामा कर दिया।

नियम 67 के तहत उठाए गए इस मुद्दे को इंद्र दत्त लखनपाल ने उठाया और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से चर्चा की मंजूरी न दिए जाने के विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर आज सुबह प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी, इंद्र दत्त लखन पाल, राजेंद्र राणा की ओर से नियम-67 के तहत चर्चा मांगी गई लेकिन इसे इसलिये नामंजूर कर दिया कि यह मामला इस परिधि में नहीं आता है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने तो बहिगर्मन करने की रस्म बना ली है । सदन की गरिमा को विपक्ष भूल गया है। जानबूझकर विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान डालता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि सरकार के विभिन्न उपक्रमों में आउट सोर्स पर भर्तियां हो रही हैं। एक क्षेत्र विशेष में भर्तियों को लेकर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल निराधार हैं। चर्चा करने के लिए प्रस्ताव लाना सदस्यों का अधिकार है। लेकिन अकारण ही सदन की कार्यवाही को बाधित करना कांग्रेस की एक आदत बन चुकी है। कांग्रेसी विधायक केवल विधानसभा में खबर बनाने के लिए आते हैं, इसलिए वॉकआउट करते हैं, कांग्रेस का यही रवैया बन चुका है, जिसकी घोर निंदा करते है।

बाद में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार से दो विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सरकारी क्षेत्र में दी गई नौकरियों के संदर्भ में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की अन्यथा कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सराज से और मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर से 6 हजार लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिए गए हैं, जबकि प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों को नजरअंदाज किया गया है। यह युवाओं के साथ धोखा है। प्रदेश में भारी संख्या में बेरोजगार है जिन्हें मौका मिलना चाहिए।

वार्ता

epmty
epmty
Top