महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल-सांसदों पर पुलिस का डंडा तोड़

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल-सांसदों पर पुलिस का डंडा तोड़

नई दिल्ली। देश में सुरसा के मुंह की तरह महंगाई बढ़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज सड़क से लेकर संसद तक हल्ला बोल कर दिया है। काले कपड़े पहनकर महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस सांसदों को पुलिस ने विजय चौक पर रोक कर अपने डंडे का असर दिखाया है। जिसके चलते घेराबंदी करते हुए सांसदों को हिरासत में लेने का काम शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को देश भर में दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस के सांसद एवं नेता संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन के लिए उतर पड़े है।ं इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोला।

उन्होंने बताया कि आज महंगाई को लेकर पब्लिक के भीतर हाहाकार मचा हुआ है। उधर संसद में केंद्र सरकार देश में महंगाई होने से इंकार कर रही है। भाजपा नेता भी पब्लिक के काम नहीं आ रहे हैं। इसलिए आज उनकी पार्टी देश भर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन कर रही है।

इस दौरान सांसद राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के अनेक सांसद महंगाई के विरोध में काले रंग के कपड़े पहने नजर आए हैं। कांग्रेसी सांसदों ने महंगाई एवं बेरोजगारी के ऊपर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जब मार्च निकालना शुरू किया तो मार्च में शामिल हुए सांसद राहुल गांधी समेत पुलिस ने कांग्रेस के सभी नेताओं को विजय चौक पर घेर लिया।

पुलिस डंडा दिखाते हुए अब सांसदों को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है।

epmty
epmty
Top