लगाई चाय की चुस्की-सिद्धू के करीब आई मंत्री की कुर्सी

लगाई चाय की चुस्की-सिद्धू के करीब आई मंत्री की कुर्सी

चंडीगढ़। चाय की चुस्कियां पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीक ले आई। जिससे राजनीतिक हलकों में अब सिद्धू के जल्द ही मंत्री बनने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व क्रिकेटर व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बुधवार की देर शाम काफी लंबे अरसे के बाद एक दूसरे के साथ मुलाकात हुई। वर्ष 2019 में नवजोत सिद्धू के कैप्टन मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात थी। चाय पर हुई नवजोत सिंह सिद्धू की यह चर्चा सीएम के साथ लगभग 45 मिनट तक चली। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी के साथ रवाना हो गए। सीएम और सिद्धू के बीच हुई मुलाकात के दौरान राणा भी उनके साथ थे। हालांकि सीएम और सिद्धू के बीच हुई बैठक के परिणाम के बारे में सीएम कार्यालय से कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है एक तस्वीर जो 1000 शब्दों के बराबर है। सीएम और सिद्धू के बीच चाय पर हुई चर्चा के बाद अब राजनीतिक हलकों में नवजोत सिंह सिद्धू के दोबारा से मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि उनसे उनकी रूचि के 2 विभागों को संभालने की पेशकश की जा सकती है।


बैठक के तुरंत बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि आजाद रहो विचारों से, लेकिन बंधे रहो संस्कारों से, ताकि आस और विश्वास रहे किरदारों पे।













epmty
epmty
Top