प्रियंका पहुंची जंतर मंतर, अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन शुरू

प्रियंका पहुंची जंतर मंतर, अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन शुरू

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई 4 साल की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का जंतर मंतर पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पार्टी के अन्य नेता योजना के विरोध के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं।

रविवार को देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की ओर से सेना में जाने के लिये भर्ती की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की आवाज बनते हुए राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पार्टी के अन्य आला नेता भी अपना विरोध जताने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं। कांग्रेस के सांसद और नेता देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पहले पर निर्धारित समय के अनुरूप पहुंचना शुरू हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि देशभर में युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के कई शहरों एवं कस्बों से हिंसा की घटनाएं होने की खबर मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंच रही है। पार्टी के एक नेता की ओर से कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से अग्निपथ योजना के विरोध का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि अग्निपथ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है, जिसके चलते वह सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं। ऐसे हालातों में हमारी जिम्मेदारी है कि हम देशभर के युवाओं के साथ खड़े हो।

epmty
epmty
Top