कांग्रेस नेता सुरजेवाला फिर हिरासत में, राहुल से आज फिर पूछताछ

कांग्रेस नेता सुरजेवाला फिर हिरासत में, राहुल से आज फिर पूछताछ

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को की गई तकरीबन 10 घंटे की पूछताछ के बाद आज एक बार फिर से एजेंसी द्वारा कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी के सामने राहुल गांधी से पूछताछ के चलते आज दूसरे दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने इस दौरान रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर ईडी दफ्तर का रुख कर चुके हैं, उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर पहुंचे, यहां से वह ईडी के दफ्तर के लिए रवाना हो रहे हैं। पार्टी मुख्यालय पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी और रणदीप सुरजेवाला समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों को रोकने के लिए अकबर रोड के आसपास पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए हैं। क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने इस दौरान रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

epmty
epmty
Top
null