आचार संहिता के मामले में कोर्ट जाएगी कांग्रेस

आचार संहिता के मामले में कोर्ट जाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में उग्रवादी संगठनों को करोड़ों रुपए देकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और पार्टी इसके खिलाफ न्यायालय जाएगी।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने एक फरवरी को मणिपुर में भूमिगत संगठन को 16 करोड़ रुपए दिए हैं , फिर एक मार्च को 95 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के मणिपुर के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है और मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी इस बारे में शिकायत की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जो जवाब मिला है वह संतोषजनक नहीं है और पार्टी इस जवाब के खिलाफ न्यायालय में जाने की तैयारी कर रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top