कांग्रेस आठ पूर्व विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर करेगी

कांग्रेस आठ पूर्व विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर करेगी

पणजी। गोवा में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह उन आठ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर करेगी जिन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ दी थी।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरनाथ पंजीकर ने यूनीवार्ता से कहा , " हां, पार्टी जल्द ही सभी आठ विधायकों के खिलाफ अध्यक्ष के समक्ष अयोग्यता याचिका दायर करेगी।"

गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों का समूह गत सितंबर में भाजपा में शामिल हो गया था, जिससे राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गयी है। इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, पूर्व विपक्षी नेता माइकल लोबो और उनकी पत्नी दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, संकल्प अमोनकर, केदार नाइक और रुडोल्फो फर्नांडीस और एलेक्सो सिकेरा शामिल हैँ।

वार्ता

epmty
epmty
Top